द्वारे आए है मैया मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी भजन लिरिक्स
दरसन दे दो मईया – Darshan De Do Maiya – Meenu Sharma – VideoJukebox – Devi Geet 2017
Singer : Ashish Sondhi
De Do Darshan | “Maa Durga” Navratri Special Video | Rakesh Tiwari | Suman Audio
तर्ज – तुम तो प्यार हो सजना।
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
तुम भी बहारों मेरी,
अर्जी लगाओ,
तुम भी बहारों मेरी,
अर्जी लगाओ,
ऐ हवाओं ऐ फिजाओं,
मां से कहना,
द्वारे भक्ता आए हैं,
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
बजरंगबली मुझे,
रास्ता दिखाओ,
भैरव बली मेरी,
आस बंधाओ,
आ भी जाओ,
आ भी जाओ,
मां के पहरेदारों,
द्वारे भक्ता आए हैं,
द्वारे आए हैं मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
दर पे तुम्हारे मैया,
आया सवाली,
प्रेमी भी लाया अपनी,
झोली खाली,
भर दे झोली,
मैया भोली,
दिल में आस लगाए,
द्वारे आए हैं,
द्वारे आए हैं मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
द्वारे आए है मैया,
द्वारे आए हैं,
मोहे दर्शन दे दो आदि भवानी,
द्वारे आए हैं मैया।।
- ओ श्याम जी मोहे रंग दीना भजन लिरिक्स
- अगर तू जो माँ ना होती भजन लिरिक्स
- देवी हाथ माई हरीयो रूमाल पगलीयो रा जांजर बजता
- पिंजरा के पंछी बोले रही रही के कुण्डी खोले छत्तीसगढ़ी भजन
Pingback: Gora Ghot Rahi Bhangiya Bhajan Lyrics – Bhajan Collections