दुर्गा माँ भजन दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ भजन लिरिक्स
स्वर – मनीष तिवारी।
दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ।।
जय बोलो जय माता दी, जय हो,
जो भी दर पे आए, जय हो,
वो खाली ना जाए, जय हो,
सबके काम है करती, जय हो,
सबके दुखड़े हरती, जय हो,
मैया शेरोवाली, जय हो,
भर दो झोली खाली, जय हो,
मैया शेरोवाली, जय हो,
भर दो झोली खाली, जय हो।।
दुर्गा है मेरी मां,
अम्बे है मेरी माँ।।
पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
दुर्गा है मेरी मां,
अम्बे है मेरी माँ।।
सारे जग को खेल खिलाये,
सारे जग को खेल खिलाये,
बिछडो को जो खूब मिलाये,
बिछडो को जो खूब मिलाये,
दुर्गा है मेरी मां,
अम्बे है मेरी माँ।।
दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ।।
- ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी भजन लिरिक्स
- गणपत सुरसत शारद सिमरू गुरु मिल्या ब्रह्मज्ञानी
- सतसंगियो वेगा आवो थे भजन रामजी रा गावो
- परमारो री अदर देवी आबूजी बिराजे सोनाला रो भेरू पूजन
- भले भेरूजी सोनाला नगरी में थोरो मंदिर बनीयो जोर रो
Pingback: बिगड़ी बनेगी तेरी खाटू में सिर झुका ले भजन लिरिक्स – Bhajan Collections