कब से खड़ा हूँ
माँ तेरे द्वार
सुन भी लो मेरे
मन की पुकार
तू तो अंतर्यामी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
फिल्मी तर्ज भजन = आने से उसके।
तेरे द्वारे पे माँ
हम झोली फेलाए खड़े है
तेरी महिमा निराली
ये चर्चे भी हम ने सुने है
बिगड़ी तू देती बना
बड़ी दयावानी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
ऊंचे पर्वतों पे
माँ लगाया है दरबार तुमने
पोड़ी पोड़ी चढके
मैं आया हूँ दिदार करने
मुखड़ा तो अपना दिखा
तू करती मैहरबानी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
श्रृंगार तेरा भवानी
अपने हाथों से हम तो करेंगे
गोटेदार चुदर माँ
सर पर हम तेरे धरेंगे
माथे की बिंदिया तो
सुरज के समानी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
दर पर तेरे सुरेन्द्र
भजन यूं ही तो करता रहेगा
ज्योती तेरी माँ अम्बे
ये यूं ही निहारा करेगा
बालक को लो अपना
देवो में आदरणी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
कब से खड़ा हूँ
माँ तेरे द्वार
सुन भी लो मेरे
मन की पुकार
तू तो अंतर्यामी है
मेरी शेरावाली माँ
जग कल्याणी है
मेरी शेरावाली माँ।।
- सुनो सुनो ऐ प्राणी जन महिमा जगदम्ब भवानी की भजन लिरिक्स
- माँ मैं तेरी कठपुतली तेरा हुक्म बजाऊंगी भजन लिरिक्स
- मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में भजन लिरिक्स
- जो देना हो तो मईया उपहार ये देना भजन लिरिक्स
- मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे भजन लिरिक्स
- तुम अपनी दया का सर पे मेरे हाथ धरो माँ भजन लिरिक्स
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स