कोहिनूर का जलवा है
जन्नत का नजारा है
कश्मीर की वादी में
शेरोवाली का द्वारा है।।
फिल्मी तर्ज भजन = एक प्यार का नगमा है।
दोहा – ना इसका है ना उसका है
ना मेरा है ना तेरा है
कश्मीर की प्यारी वादी में
शेरोवाली का डेरा है।।
कोहिनूर का जलवा है
जन्नत का नजारा है
कश्मीर की वादी में
शेरोंवाली का द्वारा है
कोहिनूर का जलवा है।।
हर ओर पहाड़ों ने
डाला हुआ घेरा है
हर जगह बहारों ने
फुलों को बिखेरा है
भगवान ने धरती पर
एक स्वर्ग उतारा है
भगवान ने धरती पर
एक स्वर्ग उतारा है
कश्मीर की वादी में
मेरी माँ का द्वारा है
कोहिनूर का जलवा है।।
है केन्द्र तपस्या का
ऋषियों की वो धरती है
इस धरती की कुदरत भी
आराधना करती है
कोई पुण्य का सागर है
मुक्ति का द्वारा है
कोई पुण्य का सागर है
मुक्ति का द्वारा है
कश्मीर की वादी में
शेरोवाली का द्वारा है
कोहिनूर का जलवा है।।
माँ के उस द्वारे की
महिमा ही निराली है
खाली ना कभी आए
जाता जो सवाली है
ममता के सरोवर की
अनमोल वो धारा है
ममता के सरोवर की
अनमोल वो धारा है
कश्मीर की वादी में
शेरोवाली का द्वारा है
कोहिनूर का जलवा है।।
कोहिनूर का जलवा है
जन्नत का नजारा है
कश्मीर की वादी में
शेरोवाली का द्वारा है।।
- शेरावाली का सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स
- मेरी शेरावाली माँ बदलती तकदीरे भजन लिरिक्स
- मैया को अपने घर बुलाएंगे भजन लिरिक्स
- तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे माता भजन लिरिक्स
- माँ के रहते भक्त कभी रो नहीं सकता भजन लिरिक्स
- जगदाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ भजन लिरिक्स
गायक – लखबीर सिंह लख्खा जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स