झुमन नाचन के दिन आए
हम सब है मंगल ये गाए
नौरातों के दिन देखो ये
वापस आए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे
घर में तेरी मैया हम सब
ज्योत जलाएं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।
फिल्मी तर्ज भजन = घर आजा परदेसी तेरा।
कष्टों की घडी है आई
थामो आके माँ ये कलाई
माँ बेटे का रिश्ता निभा दो
यूँ ना मुझको तुम भुला दो
दया की तुम हो मैया मूरत
आके दिखा दो अपनी सूरत
तेरा दर्शन पा के मेरा
मन हर्षाए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।
बच्चे जैसे है माँ तेरे
अपने आँचल में हमें लेले
माँ के जैसा नहीं है कोई;
किस्मत मेरी क्यों माँ सोइ
आ के मैया मुझे सम्भालों
यूँ ना दर से अपने टालो
कइया मन में मेरा क्यों
इतना घबराए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।
सुनले मेरी विनती माँ
छुपके बैठी तू कहाँ
‘राखी’ के घर की कुलदेवी
पलभर भी ना कर अब देरी
चरणों में तेरे चारो धाम
रखना मैया मेरा मान
चरणों की रज पाकर मैया
नाचू गाऊं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।
झुमन नाचन के दिन आए
हम सब है मंगल ये गाए
नौरातों के दिन देखो ये
वापस आए रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे
घर में तेरी मैया हम सब
ज्योत जलाएं रे
सिंह सवार हो आजा मैया
बेटा बुलाए रे।।
- झुंझुनू वाली दादी ममता की मूरत है भजन लिरिक्स
- तेरी महिमा सभी ने बखानी दया हमपे करो अम्बे रानी भजन लिरिक्स
- तुम बिन हमारी विपदा माँ कौन आके टारे भजन लिरिक्स
- मैया री मैया शारदे तोहे लाल रंग की चुनरिया सोहे भजन लिरिक्स
- पार करो मेरा बेड़ा भवानी पार करो मेरा बेडा भजन लिरिक्स
- बनु दास जनम जनम तक यो ही आयो मांगने मैया थारै आंगणे भजन लिरिक्स
- आजा भवानी एक बार मैं तो कब से खड़ा हूँ तेरे द्वार पर भजन लिरिक्स
गायक – राजू मेहरा जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स