थम गया ये जहाँ माँ तुम हो कहाँ भजन लिरिक्स

थम गया ये जहाँ
माँ तुम हो कहाँ
है परेशान इंसा
देखो कितना यहाँ
अब जरूरत पड़ी
आओ मैया यहाँ
तेरी किरपा से हो
फिर खुशी का समा
थम गया ये जहां।।

फिल्मी तर्ज भजन = जाने वालों जरा।

जहाँ खुशियां थी कल जहाँ
है वहाँ छाया गम
कर दो हम पर भी मैया जी
रहमो करम
करदो रहमो करम
कितने निर्दोष माँ
बैठे जा को गंवा
तेरी किरपा से हो
फिर खुशी का समा
थम गया ये जहां।।

शेरावाली ओ माँ
करो अब मेंहर
जग से नष्ट करो
छाया ये जो कहर
छाया ये जो कहर
खिल उठे फिर से माँ
हिन्द का बागवाँ
तेरी किरपा से हो
फिर खुशी का समा
थम गया ये जहां।।

अपने बच्चो की माँ
अब तो लेलो खबर
तेरे होते क्यो भटके माँ
हम दर बदर
भटके हम दर बदर
‘देव’ ‘दिलबर’ का माँ
अब ना लो इम्तिहाँ
तेरी किरपा से हो
फिर खुशी का समा
थम गया ये जहां।।

थम गया ये जहाँ
माँ तुम हो कहाँ
है परेशान इंसा
देखो कितना यहाँ
अब जरूरत पड़ी
आओ मैया यहाँ
तेरी किरपा से हो
फिर खुशी का समा
थम गया ये जहां।।

https://youtu.be/nCxdg7WPJkI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version