नैया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
फिल्मी तर्ज भजन = तेरा मेरा सांवरे ऐसा नाता।
शरण जो मेरी आकर के
भरोसा मुझ पर है करता
भगत जो है मेरा होता
मेरी नजरो में वो रहता
नईया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
अगर तूफान आता है
नाव हिचकोले खाती है
नाव डूबे भला कैसे
चुनड़ मेरी लहराती है
नईया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
रखती हूँ ध्यान मैं इतना
भगत तो सोता रहता है
भगत कुछ भी नहीं करता
काम सब होता रहता है
नईया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
यही इच्छा है ‘बनवारी’
यही दरबार में बैठूं
भगत की नाव में बैठूं
भगत के साथ में बैठूं
नईया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
नैया चलाती हूँ
मैं बिगड़ी बनाती हूँ
अपने भक्तो का मैं
बेड़ा पार लगाती हूँ
नईया चलाती हूँ।।
गायक – सौरभ मधुकर।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स