माँ का नाम
जिसने लिया है
कष्ट उसके हुए है ख़तम
पूजा पाठ जिसने किया है
पावन उसके हुए है जनम।।
फिल्मी तर्ज भजन = तेरे नाम हमने किया।
चरण है इतना पावन
शरण जो आता है
माँ के आँचल का सुख
पल में पाता है
भक्त कभी खाली
नहीं दर से जाता है
मन की मुरादें
पाकर वो मुस्काता है
माँ के द्वार माँ के द्वार
माँ के द्वार
मिटता है भक्तों
जीवन भर का सारा सितम
जीवन भर का सारा सितम।।
माँ की महिमा का
गुणगान जो करता है
उसका दामन
हर खुशियों से भरता है
मैया शक्ति वैभव
अन्न धन की दाती
इनकी दया से बिगड़ा
भाग्य संवरता है
सच्चा है द्वार सच्चा है द्वार
सच्चा है द्वार
आए है जो भी
माँ की ममता हुई है न कम
माँ की ममता हुई है न कम।।
माँ का नाम
जिसने लिया है
कष्ट उसके हुए है ख़तम
पूजा पाठ जिसने किया है
पावन उसके हुए है जनम।।
गायक – कन्हैया जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स