गणेश भजन गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा भजन लिरिक्स
स्वर – राकेश जी काला।
तर्ज – भोला भंडारी आया मोहन।
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
हो लाड़ले उमा के,
शिव जी के हो दुलारे,
संग रिद्धि सिद्धि देवी,
रहती सदा तुम्हारे,
सेवक है प्रिय मूषक,
सेवक है प्रिय मूषक,
वाहन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
हो चार भुजा धारी,
भारी विशाल काया,
पुष्पों की गले माला,
सिंदूर तिलक भाया,
मोदक है सबसे प्यारा,
मोदक है सबसे प्यारा,
भोजन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
कही वक्रतुण्ड हो तुम,
कही अर्ध चंद्र धारी,
कोई एकदन्त कहता,
कोई बोले विघ्नहारी,
किस नाम से प्रभु जी,
किस नाम से प्रभु जी,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
लम्बोदरा तुम्ही हो,
तुम्ही गजकर्ण हो प्यारे,
चमके करोड़ो सूरज,
प्रभु तेज से तुम्हारे,
जिस नाम से पुकारूँ,
जिस नाम से पुकारूँ,
देना प्रभु सहारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
कहती है दुनिया तुमको,
शुभ कार्य करने वाले,
नादान इस ‘अमर’ को,
दो ज्ञान के उजाले,
आकर के हे गजानन,
आकर के हे गजानन,
मेटो विघन हमारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा।।
- फरियाद सुन ले प्यारे आए है तेरे द्वारे भजन लिरिक्स
- क्यों रूठ गई वृषभान लली हमें तेरा ही एक सहारा है लिरिक्स
- कुनदी खोले माने बताय दे बिन्जारा भजन लिरिक्स
- धर्म पर मर जाना कोई बड़ी बात नहीं भजन लिरिक्स
- बिङो उठायो हनुमान हटिला बिङो उठायो राजा राम रो
Pingback: तेरी जय हो राधे रानी बरसाने मुझे बुला लिया भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: ज़माने की खाई है ठोकर हज़ार सहारा तेरा सांवरे लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: जैन धर्म हमे प्राणों से भी प्यारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections