गणेश भजन हे जगवंदन गौरी नंदन भजन लिरिक्स
Singer – Avinash karn
तर्ज – हे दुःख भंजन।
हे जगवंदन गौरी नंदन,
कर दो भव से पार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।।
रिद्धि सिद्धि के,
तुम हो स्वामी,
हे गणनायक अंतर्यामी,
गौरी माँ के राज दुलारे,
भक्तो को दो प्यार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।
हें जगवँदन गौरी नंदन,
कर दो भव से पार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।।
बुद्धि विवेक के,
तुम हो दाता,
भक्तो के तुम भाग्यविधाता,
भाव भजन से गाउँ तोहे,
मेरा करो उद्धार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।
हें जगवँदन गौरी नंदन,
कर दो भव से पार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।।
हे जगवंदन गौरी नंदन,
कर दो भव से पार,
गजानन आया तेरे द्वार,
गजानन आया तेरे द्वार।।
- श्याम प्रेम का लगेया रोग मुझे दर्शन की बड़ी उम्मीद लिरिक्स
- श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति हिंदी लिरिक्स
- आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स
- है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स
- वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ भजन लिरिक्स