दरबार सजा तेरा न्यारा
निरखत निरखत मैं हारा
सालासर थारो भवन विराजे
झालर शंख नगाड़ा बाजे
थारा सूरज सामी सा द्वारा
निरखत निरखत मैं हारा
दूर देश से चल कर आवां
नाचां गावां थाने रिझावन
थे हो भक्तां का पालनहारा
निरखत निरखत मैं हारा
चैत सुदी पूनम को मेलो
भक्तां को लागो है रेलों
थारे नाम का गूंजे जैकारा
निरखत निरखत मैं हारा
माँ अंजनी का लाल कहावो
राम की महिमा हर दम गावो
म्हारी नैया करयो भव पारा
निरखत निरखत मैं हारा
- सुनी उड़े बात नई कीर्तन में भजन लिरिक्स
- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे भजन लिरिक्स
- (no title)
- कूद-कूद के कैसे खेल दिखाया माँ अंजना तेरे बेटे ने भजन लिरिक्स
- सिंदूरी हनुमान मेरे सिंदूरी हनुमान भजन लिरिक्स
- सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे भजन लिरिक्स
- राम सिया राम बोलो जय जय हनुमान
- सुनलो बालाजी सरकार मेरा जीवन तेरे हवाले भजन लिरिक्स
- लंबी उमर होती सुहाग की सिया जी ने समझाया है भजन लिरिक्स
- म्हारे मन मंदिर में आन दर्शन दीजिये श्री हनुमान भजन लिरिक्स