राम नाम धुन में मस्ताने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए।।
राम राम राम बस रटते ही जाए,
राम नाम माला को जपते ही जाए,
रामजी की धुन में मस्ताने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए।।
राम जी के क़ाज बस करते ही जाए,
राम जी ने बजरंग गले से लगाए,
राम जी के नाम के परवाने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए।।
लांघा सागर सिया सुधि लाए,
बूटी लाके लखन बचाए,
राम जी के तुम तो दुलारे हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए।।
राम नाम चंदन तन पे लगाए,
राम सिया को हदय में बसाए,
सिया राम चरणों के ठिकाने हो गए,
देखो हनुमत राम के दिवाने हो गए।।
- राम का है दीवाना ये बजरंग बाला भजन लिरिक्स
- कंचन कांच का बणिया रे हनुमान भजन लिरिक्स
- वो कौन है जो भक्तों के बनाते काम है भजन लिरिक्स
- राम दरबार में छोटी सी बात पर भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी महाराज आ कर सुन लो मेरी पुकार भजन लिरिक्स
- सजा है दरबार तेरा जय हो हे पवन कुमार भजन लिरिक्स
- बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना भजन लिरिक्स
- सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते भजन लिरिक्स
- विनती मानो हे अंजनी कुमार संजीवन बूटी लेके आये भजन लिरिक्स