वाह क्या कहना बालाजी सरकार का भजन लिरिक्स

हर आँख का सपना साकार हो गया
तैयार अयोध्यान में मंदिर का आकार हो गया
हर दिल में छवि राम की आएगी अब नजर
धरती पे साक्षात् स्वर्ग का अवतार हो गया।।

इस मंदिर जैसा और नहीं पूरे संसार में
हर अर्जी होती पूरी यहां पहली बार में
जहां पे रखते ख्याल बालाजी हर सेवादार का
वाह क्या कहना बालाजी सरकार का
बस गया है जलवा दिल में तेरे दरबार का
वाह क्या कहना बालाजी सरकार का।।

क्या कहना वाह क्या कहना बाला जी सरकार का,
बस गया है जलवा दिल में तेरे दरबार का
क्या कहना वाह क्या कहना,बाला जी सरकार का।।

इस मंदिर जैसा और नहीं, पूरे संसार में,
हर अर्ज़ी होती पूरी, यहाँ पहली बार में।
रखते ख्याल बाला जी हर सेवादार का,
बस गया है, जलवा दिल में, तेरे दरबार का,
क्या कहना वाह क्या कहना,
क्या कहना वाह क्या कहना,बाला जी सरकार का।।

झुकते हैं रोज़ हज़ारों, मेहंदीपुर धाम में
है अगम अगोचर शक्ति, सालासर धाम में
भूतों और प्रेतों को भी,डर इनकी मार का,
वस गया है, जलवा दिल में, तेरे दरबार का,
क्या कहना वाह क्या कहना,
क्या कहना वाह क्या कहना,बाला जी सरकार का।।

इस धाम की मिटटी भी,पावन पुनीत है।
यहाँ रहते बाला जी के,हर ज़ुबान पे गीत हैं।
संकट हरते बाला जी,भक्तों के परिवार का,
बस गया है, जलवा दिल में, तेरे दरबार का,
क्या कहना वाह क्या कहना,
क्या कहना वाह क्या कहना,बाला जी सरकार का।।

यहाँ आकर दिल को धीरज,मिलता अपार है।
जो है इनका दीवाना,यह उनका विचार है।
कल्याण करे बाला जी,पूरे परिवार का,
बस गया है, जलवा दिल में, तेरे दरबार का,
क्या कहना वाह क्या कहना,
क्या कहना वाह क्या कहना,बाला जी सरकार का।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version