हनुमान भजन मुझे पास बुला लो बजरंगी चरणों से लगा लो बजरंगी
Singer – Debashish Dasgupta
मुझे पास बुला लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
निशदिन करता हूँ ध्यान तेरा,
पूजा तेरी गुणगान तेरा,
मुझे अपना बना लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।
मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
तेरी भक्ति से मुंह मोडूं नही,
जग को छोडूं तुझे छोडूं नही,
गिरते को उठा लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।
मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
तुम सोए भाग्य जगाते हो,
संकट मोचन कहलाते हो,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।
मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
तेरे पैरो तले शनि रहता है,
तुझे महाबली जग कहता है,
मेरे पाप मिटा दो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।
मुझे पास बुला लों बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
मुझे पास बुला लो बजरंगी,
चरणों से लगा लो बजरंगी।।
- हे एकदन्त गणराज तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स
- कर दो दया मेरे स्वामी गणेश जी भजन लिरिक्स
- मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण भजन लिरिक्स
- राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
Pingback: अहसान तेरा कैसे उतारे जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे – Bhajan Collections
Pingback: मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी श्याम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: एक बार तुम दर्शन दे दो शिव शंकर भगवान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections