फिल्मी तर्ज भजन मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
Singer : Kanishka Negi
तर्ज – तेरे होंठो के दो फुल।
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
कैसा खेल ये तुमने दिखाया,
सूरज को मुख में दबाया,
सारे जग में अँधेरा छाया,
फिर देव लोक घबराया,
किया देवो ने ध्यान,
तब माने हनुमान,
प्रभु तुमसा ना कोई बलवाना, बलवाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
तुमने ही जलाई थी लंका,
तीनों लोक में बाजे डंका,
जब व्याकुल थे रघुराई,
तुमने सिता की खोज लगाई,
बोले श्री भगवान,
तेरी जय हो हनुमान,
तूने खूब निभाया याराना, याराना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
हरते संकट तुम दुखभंजन,
तेरा नाम है संकट मोचन,
करे नमन तुम्हे ‘बैरागी’,
करता श्रध्दा सुमन तुम्हे अर्पण,
चढ़े लड्डू बूंदी भोग,
मिटे सबके रोग शोक,
लाल चोला चढ़े तुम्हे रोजाना, रोजाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
प्रभु लीला हमें भी दिखलाना, दिखलाना,
मेरे वीर हनूमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे।।
- अब कैसे करूँ बता दे शुक्रिया तेरा श्याम भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया भजन लिरिक्स
- ये संतो का प्रेम नगर है यहाँ संभल कर आना जी लिरिक्स
- धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा करो स्वागत बाबा को भजन लिरिक्स
Pingback: वो कभी ना हारे जिसने किया विश्वास भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: कोयल वाणी बोल रे कागा मेरा मन राम से लागा लिरिक्स – Bhajan Collections