कन्हैया मित्तल भजन मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग भजन लिरिक्स
Singer – Kanhaiya Mittal Ji
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भक्ति देख के,
इनकी भक्ति देख के,
दुनिया रह गई दंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भक्ति करने का दुनिया को,
भक्ति करने का दुनिया को,
दे गए ये तो ढंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के या खाटू का मेला,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जब सांवरिया संग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
- हम है वृंदावन के वासी हम राधे राधे गाते है भजन लिरिक्स
- ज़माने की खाई है ठोकर हज़ार सहारा तेरा सांवरे लिरिक्स
- अम्बे रानी ने अपना समझ कर मुझे भजन लिरिक्स
- म्हारा खूब सज्या रे दीनानाथ म्हारा मन मोह लिया लिरिक्स
- सज धज बैठ्या दादीजी लुन राई वारा भजन लिरिक्स
Pingback: तेरी रहमत के सदके है बन्दे तेरे क्या से क्या हो गए देखते देखते – Bhajan Collections
Pingback: khatu shayam ji top 20 Bhajans Lyrics – Bhajan Collections