कन्हैया मित्तल भजन यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से भजन लिरिक्स
खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
इस धरती से अम्बर तक,
बाबा तेरी चले से,
तेरी मर्ज़ी के बिना,
पत्ता न हल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
हरयाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा,
मन मेरा नाचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा,
डंका बजजे से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
माँ लक्ष्मी का पूत हूं,
मेरा पिता है सावरिया,
एक भरे भंडार मन्ने,
दूजा सावरिया,
तेरा खाटू धाम मित्तल के,
मन मोह गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।
- आवो पुरबजी पावणा जियो राज पुरबजी घणी करा मनवार
- फसी भंवर में थी मेरी नैया चलाई तूने तो चल पड़ी है लिरिक्स
- आ जाओ अब तो मोहन ओ मेरे श्याम प्यारे भजन लिरिक्स
- आ जाओ अब तो गिरधारी रास रचाने कुंजन में लिरिक्स
- फूल है वो किस्मत वाले जो तेरे गले के हार में है भजन लिरिक्स
Pingback: कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: bhajan lyrics in hindi – Bhajan Collections
Pingback: भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: khatu shayam ji top 20 Bhajans Lyrics – Bhajan Collections