बाजे रे डंका लखदातार का भजन लिरिक्स

बाजे रे डंका लखदातार का भजन लिरिक्स baaje re danka lakhdatar ka Bhajan Lyrics

बाजे रे डंका लखदातार का भजन लिरिक्स

बाजे रे बाजे रे डंका लखदातार का..

फूलन की चौकी लागि,
फूलन के गुच्छ सोहे,
फूलन की माला,
बिच में कतार है,
फूलन से सज रह्यो,
आज ये दरबार आली,
फूलन की हो रही,
आज ये बहार है।
फूलन के बिच रथ,
चाँद को बिराज रह्यो,
जा की छवि बरनी ना जाए,
अपरम्पार है,
चंदा के रथ पर,
चंदा सो प्यारो मेरो,
साज रह्यो सजनी,
लखदातार है..

बाजे रे बाजे रे डंका,
लखदातार का,
लखदातार का,
मेरी सरकार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

चलो रे चलो भैया,
खाटू नगरीया,
वहां बैठ्यो है,
मेरो सांवरिया,
कर रह्यो ध्यान,
तेरे परिवार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

भाव को भूखो,
मेरो सांवरिया,
सब पर करे,
करुणा की नजरिया,
पाया नहीं पार उस,
पालनहार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

शान से आवे,
निशान चढ़ावे,
श्याम अपने भक्तों का,
मान बढ़ावे,
कोई नहीं जोड़ उस,
करुणा अवतार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

पग पग पे ‘बावरी’ को,
तेरा ही सहारा,
हमें डर क्या है जब,
तू है हमारा,
बरस रहा मेघ देखो,
बाबा के प्यार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का,
लखदातार का,
मेरी सरकार का,
बाजें रे बाजें रे डंका,
लखदातार का..

खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Khatu Shyam Baba Bhajan Lyrics

Bhajan Details :

बाजे रे बाजे रे डंका लखदातार का। दीदी सुरभि चतुर्वेदी जी । SURBHI CHATURVEDI JI || KHATU SHYAM JI ||
RS DHARA VIGREH SEVA

Watch youtube Bhajan Music Video Song

दीदी सुरभि चतुर्वेदी जी के भजन सुनने के लिए subscribe करे रस धारा विग्रह सेवा channel और सुंदर सुंदर भजनों का आंनद लेते रहिये|
अगर अभी तक हमारे चैनल रस धारा विग्रह सेवा को subscribe नहीं किया तो अभी subscribe like & share करें|
सुरभि चतुर्वेदी,काली काली अलको के फंदे क्यों डाले,Surbhi Chaturvedi,surbhi chaturvedi bhajan,khatu shyam bhajan,सुरभि चतुर्वेदी के भजन,shyam bhajan,सुरभि चतुर्वेदी भजन,सुरभि चतुर्वेदी का भजन,सुरभि चतुर्वेदी status,सुरभि चतुर्वेदी हमें जिंदा रहने दे मुरली वाले,सुरभि चतुर्वेदी के भजन स्टेटस,सुरभि चतुर्वेदी और रिचा शर्मा,सुरभि चतुर्वेदी के गाने,सुरभि चतुर्वेदी के भजन 2020,सुरभि चतुर्वेदी सॉन्ग,सुरभि चतुर्वेदी स्टेटस,सुरभि चतुर्वेदी krishna bhajan

barsana

RADHAKRISHNJI

bhajan

bhajansandhya

rajpareek

nanduji

anjalidwivedi

surbhichaturvedi

Leave a Reply