Aao Kanhaiya Aao Murari – आओ कन्हैया आओ मुरारी || Superhit Devotional Song
Media Partner : ABC WORLD MEDIA | तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।
Copyright : DevkinandanJiMaharaj
आओ कन्हैया आओ,
आओ मेरे मूरारी,
अब आके दे दो दर्शन,
मुझे आस है तुम्हारी,
आओं कन्हैया आओ।।
तू ना दूर मूझसे जाना,
मेरे प्यारे ओ कन्हैया,
आके तू पार करदे,
डूबी है मेरी नैया,
चरणों में तेरी बिते,
मेरी उमारिया सारी,
अब आके दे दो दर्शन,
मुझे आस है तुम्हारी,
आओं कन्हैया आओ।।
सब कष्ट हर लेते,
जिसने तूम्हे मनाया,
करूणा का छांव देते,
जो भी दर पे तेरे आया,
कहती हैं सारी दुनिया,
जग के हों पालन हारी,
अब आके दे दो दर्शन,
मुझे आस है तुम्हारी,
आओं कन्हैया आओ।।
हनूमत ने तुमको पाया,
प्रह्लाद तुमको मोहन,
गलियों में गीत गाये,
मीरा ने बनके जोगन,
अपना मुझे बनाले,
मेरे सांवरे बिहारी,
अब आके दे दो दर्शन,
मुझे आस है तुम्हारी,
आओं कन्हैया आओ।।
आओ कन्हैया आओ,
आओ मेरे मूरारी,
अब आके दे दो दर्शन,
मुझे आस है तुम्हारी,
आओं कन्हैया आओ।।
Music Video of आओ कन्हैया आओ आओ मेरे मूरारी