उस बाँसुरी वाले की भजन कृष्ण भगवान,श्याम जी,मोहन लिरिक्स – Us Bansuri Wale Ki Bhajan Krishna Bhajan, Mohan ji, shyam ji ke bhajan Lyrics
कृष्ण भगवान का Beautiful Krishna Bhajan नॉनस्टॉप कृष्ण मधुर भजन | Beautiful Krishna Bhajan | Krishna Songs Krishna Bhajan भजन उस बाँसुरी वाले की भजन कृष्ण भगवान,श्याम जी,मोहन लिरिक्स – Us Bansuri Wale Ki Bhajan Krishna Bhajan, Mohan ji, shyam ji ke bhajan Lyrics रवि राज जी ने इस मधुर और मीठे भक्ति से भरे भजन को गाया है , और इसके गायक हैं भजन के कृष्ण भगवान,श्याम जी,मोहन लिरिक्स हिंदी और अंग्रेजी में ( इन इंग्लिश) इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं सिर्फ आपके लिए, ताकि आपका ज्ञान बढ़ सके और आप अपने आप को भक्ति भजन धरा में पाएं.
Us Bansuri Wale Ki Bhajan Krishna Bhajan, Mohan ji, shyam ji ke bhajan Lyrics
उस बाँसुरी वाले की,,,
लीले घोड़े वाले की ।
उस बांसुरी वाले की,,,
लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ ।।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।
देखी दुनिया दीवानी,,,
देखी दुनिया दीवानी ।
ये मतलब की मस्तानी,,,
ये मतलब की मस्तानी ।।
बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।
बिन मतलब रूख़ ना जोड़े यहाँ नित नित नयी कहानी ।।
किस किस को छोड़ू बाबा,,,
किस किस को छोड़ू बाबा किस किस को अपनाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,,,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।
सुख दुःख पहलू ज़ीवन के,,,
सुख दुःख पहलू ज़ीवन के ।
बस वहम ही है ये मन के,,,
बस वहम ही है ये मन के ।।
कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।
कोई हँस हँस के सहता है कोई सहता है तन तन के ।।
जीवन की पहेली उलझी,,,
जीवन की पहेली उलझी में कैसे सुलझाऊ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,,,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।
बंधन दुनिया के झूठें,,,
बंधन दुनिया के झूठें ।
कोई माने कोई रूठे,,,
कोई माने कोई रूठे ।।
रविराज चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।
मेरे श्याम चाहे जग छूटें ये तार कभी ना टूटे ।।
बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ,,,
बस इतनी कृपा तू दे मैं तेरा हो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ,,,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊँ ।।
- दौड़ा जाये रे समय का घोडा शिव शिव रट ले रे बन्दे भजन लिरिक्स
- चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा शिव भजन लिरिक्स
- महाकाल नज़र आए शिव भजन लिरिक्स
- मेरा डमरू वाला शिव भजन लिरिक्स
- जयति जयति जग निवास शंकर सुखकारी लिरिक्स
- ना मन हूँ ना बुद्धि ना चित अहंकार लिरिक्स
- काशी वाले देवघर वाले जय शम्भू भजन लिरिक्स
- है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले भजन लिरिक्स
- सत्यम शिवम सुंदरम हिंदी भजन लिरिक्स
Pingback: जय जनार्दना कृष्णा राधिकापते हिंदी में – Jaya Janardhana Krishna Radhika Pathe in Hindi – Bhajan Collections