कृष्ण भजन एहसान बड़ा है मुझ पर मेरे सरकार का भजन लिरिक्स
Singer – Gayatri Mehra (Bhopal)
तर्ज – अफसाना लिख रही।
एहसान बड़ा है मुझ पर,
मेरे सरकार का,
चलता है उनसे खर्चा,
मेरे परिवार का,
अहसान बड़ा है मुझ पर।।
कोई नहीं था मेरा,
जब इस संसार में,
जब इस संसार में,
साथ मिला फिर मुझको,
बाबा के प्यार का,
चलता है उनसे खर्चा,
मेरे परिवार का,
अहसान बड़ा है मुझ पर।।
मिलती है बाबा दर पे,
दुनिया की दौलतें,
दुनिया की दौलतें,
मुझको चस्का है लेकिन,
बाबा दीदार का,
चलता है उनसे खर्चा,
मेरे परिवार का,
अहसान बड़ा है मुझ पर।।
आजा के तू भी आजा,
बाबा के द्वार पे,
बाबा के द्वार पे,
मशहूर बड़ा हर किस्सा,
बाबा दरबार का,
चलता है उनसे खर्चा,
मेरे परिवार का,
अहसान बड़ा है मुझ पर।।
एहसान बड़ा है मुझ पर,
मेरे सरकार का,
चलता है उनसे खर्चा,
मेरे परिवार का,
अहसान बड़ा है मुझ पर।।
- पांचो आँँगलियां में राख दीयो फरको राजस्थानी भजन लिरिक्स
- कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा
- बिना हे मर्द बेबे किसी हो लुगाई भजन लिरिक्स
- मोरिया अरे रे मोरिया मारे मनडे रो मालिक तू भजन लिरिक्स
- जो हारा सांवरे जग से तू हारे का सहारा है भजन लिरिक्स