कृष्ण भजन ओ पंछी जा रे मेरा कर दे काम विशेष भजन लिरिक्स
स्वर – रजनीश शर्मा।
तर्ज – ओ बाबुल प्यारे।
ओ पंछी जा रे,
मेरा कर दे काम विशेष,
जा कर सांवरिया के देश,
सांवरे से कह दे सन्देश, हो,
ओ पँछी जा रे।।
भवसागर की लहरे है ऊँची,
भवर ये मन को डराए,
तूफानों के बीच फसा हूँ,
दिल मेरा घबराए,
जैसे कैदी सलाखों में,
आंसू हरपल आँखों में,
बदला है वक्त ने आज भेष, हो,
ओ पँछी जा रे।।
देख बदलती किस्मत मेरी,
लोगों के ढंग बदले,
मुझपे मर मिटने वालों ने,
गिरगिट से रंग बदले,
मन मेरा धरता नहीं धीर,
सर पे लटक रही शमशीर,
रस्ता ना बचा कोई शेष, हो,
ओ पँछी जा रे।।
तेरा प्रेमी तेरे रहते,
आँखों क्यों नम करता,
तरस नही क्यों आए तुझको,
मैं घुट घुट के मरता,
कोई आज नहीं है साथ,
आकर पकड़ लो मेरा हाथ,
लाज रख लो हे खाटू नरेश, हो,
ओ पँछी जा रे।।
ओ पंछी जा रे,
मेरा कर दे काम विशेष,
जा कर सांवरिया के देश,
सांवरे से कह दे सन्देश, हो,
ओ पँछी जा रे।।
- नीले का असवार मेरा रखवाला है भजन लिरिक्स
- चेला वही चीज लाना रे गुरु ने मंगाई भजन लिरिक्स
- अजमल सुत अरदास साम्भलो देवु रावले हेलो
- घणी खम्मा मारी बाण माता ने दर्शन दो जद आयी ए
- आवो पुरबजी पावणा जियो राज पुरबजी घणी करा मनवार
Pingback: शिव भोले शंकर प्यारे भक्तो के है रखवाले भजन – Bhajan Collections
Pingback: भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में | Bhajan ke Lyrics Hindi Aur English me – Bhajan Collections