कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा है भजन लिरिक्स

कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा है भजन लिरिक्स
तेरा सहारा | दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है | Lyrical Shyam Bhajan | Salamat Khatu
Song: Tera Sahara
Singer: Salamat Khatu ( 9982605677)
Music: MM Brothers
Lyricist: Jai shankar Choudhary ( Banwari Ji)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वों हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।।

बदल देता कन्हैया तू,
इन हाथो की लकीरों को,
शहंशाह बनते देखा है,
तेरे दर पे फकीरों को,
जीता देता उसे तू जो,
ज़माने भर में हारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वों हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।।

दया का तू समंदर है,
तू साथी बद नसीबों का,
तेरी चौखट ठिकाना है,
ये हम जैसे गरीबों का,
बचाई लाज तूने है,
तुम्हे जब भी पुकारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वों हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।।

ज़रा मुझ दिन पर भी तू,
कृपा की एक नजर कर दे,
मेरे सिर पर दयालु तू,
दया का हाथ तो धर दे,
तेरे चरणों में भी ‘सोनू’,
मेरा संसार सारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वों हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।।

कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वों हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।।

Watch Video song of तेरा सहारा | दुनिया से सहारा क्या लेना बस तेरा सहारा काफी है | Lyrical Shyam Bhajan | Salamat Khatu

Leave a Reply