कृष्ण भजन कहना मत बाबा ये सबके सामने भजन लिरिक्स
Singer : Raju Mehra
तर्ज – चाहा है तुझको चाहेंगे।
कहना मत बाबा ये सबके सामने,
आता हूँ हरदम मैं तुझसे मांगने,
जो जान वो जाएंगे मेरी हंसी उड़ायेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
धन और दोलत तो खेल है नसीब का,
लाज ही तो होता है गहना गरीब का,
जो लाज गवायेगे तो फिर कहाँ जायेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
अपने ये समझते की मैं ही घर चला रहा,
जानेगे अगर वो की माँग के मैं ला रहा,
वो ऊँगली उठायेगे मेरा मान घटायेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
मेरे रोज़ आने पर हो कोई सवाल तो,
कह देना मिलने बुलाया तूने लाल को,
सब चुप हो जायेगे हम खुश हो जायेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
‘सोनू’ अकेला नहीं मैं इस जहान में,
मेरे जैसे लाखो ही आते तुम से माँगने,
जो माँगने आयेगे वो ये ही चाहेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
कहना मत बाबा ये सबके सामने,
आता हूँ हरदम मैं तुझसे मांगने,
जो जान वो जाएंगे मेरी हंसी उड़ायेगे,
कहना मत बाबा यें सबके सामने,
आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने।।
- खम्मा खम्मा ओ धनिया रुणिचे रा धनिया भजन लिरिक्स
- तेरी चौखट पे आना मेरा काम है भजन लिरिक्स
- सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम भजन लिरिक्स
- गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स
- मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स