कृष्ण भजन कान्हा ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन लिरिक्स
Singer : Raju Mehra
तर्ज – हारे हारे हारे।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
छोटा सा परिवार है मेरा,
छोटा सा संसार है,
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,
बस इतनी दरकार है,
इससे ज्यादा कान्हा,
तुमसे क्या कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
किसको क्या बतलाऊ मैं,
किसके द्वारे जाऊ,
तुझको अपने दिल की सुना के,
चैन बड़ा मैं पाऊ,
जो कहना बस तेरे,
आगे ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
कुछ भी अगर देना साँवरिया,
मुझको इतना देना,
मेरे इस परिवार के सिर पे,
अपना हाथ रख देना,
कहे ‘पवन’ के बार बार,
ये ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।
- बात मेरी मानो आराम मिलेगा भजन लिरिक्स
- दयालु तुम्हारी दया चाहता हूँ भजन लिरिक्स
- करम इतना बिहारी जी का मुझ पर एक बार हो जाये भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे भजन लिरिक्स
- हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स
Pingback: मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई पि गई थोड़ी भंग मैं लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: ओ श्याम जी मोहे रंग दीना भजन लिरिक्स – Bhajan Collections