कृष्ण भजन क्यों मुझसे तुम खफा हो कैसे तुम्हे मनाऊँ भजन लिरिक्स
Singer – Anamika Sharma
क्यों मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊँ,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
मेरे अपनों ने ही छीना,
दिल का सुकून मेरे,
कितने हैं घाव दिल में,
देखो तो श्याम मेरे,
कैसे इन्हे दिखाऊं,
किसको मैं ये बताऊँ,
कैसे इन्हे छिपाऊं,
किसको मैं ये बताऊँ,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
जब जब किया भरोसा,
आशा ही दिल की टूटी,
कैसे तुम्हे दिखाऊं,
टूटी जो दिल की डोरी,
बिखरे जो दिल के टुकड़े,
कैसे मैं जोड़ पाऊं,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
बड़े शोक से रुलाया,
हँसता हुआ ये चेहरा,
तू ही मुझे हसा दे,
है ऐतबार तेरा,
रोते हुए इस दिल को,
कैसे मैं अब हसाऊं,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
टुटा जो दिल ‘शिखा’ का,
तू ही उसे संभाले,
चरणों से अब उठाकर,
मुझको गले लगा ले,
दुनिया को छोड़ कर मैं,
तुमको ही जीत जाऊं,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
क्यों मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊँ,
रो रो के मेरे सांवरे,
दिल का हाल सुनाऊँ,
क्यूँ मुझसे तुम खफा हो,
कैसे तुम्हे मनाऊं।।
- म्हारा खूब सज्या रे दीनानाथ म्हारा मन मोह लिया लिरिक्स
- सज धज बैठ्या दादीजी लुन राई वारा भजन लिरिक्स
- जिस ओर नजर फेरूं दादी चहुँ ओर नजारा तेरा है लिरिक्स
- गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना भजन लिरिक्स
Pingback: मेरे राघव जी उतरेंगे पार गंगा मैया धीरे बहो भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स – Bhajan Collections