खाटु वाले श्याम,
तेरा नाम बड़ा प्यारा है,
ये कहता जग सारा है,
खाटू वाले श्याम।।
दीन दुखी सारे,
आये तेरे द्वारे,
दयालु श्याम धणी,
हर पल बरसती है,
रहमत तेरी दाता,
दर पे श्याम घणी,
भक्तों के सिर पे,
रहता हाथ तुम्हारा है,
ये कहता जग सारा है,
खाटू वाले श्याम।।
वादा करो बाबा,
ना साथ जीवन में,
छोड़ोगे तुम कभी,
इतनी सी है विनती,
ना दिल प्रभु मेरा,
तोड़ोगे तुम कभी,
नाम तेरा श्याम,
जग में जीने का सहारा है,
ये कहता जग सारा है,
खाटू वाले श्याम।।
सुनके तेरी महिमा,
दरबार में तेरे,
मैं आया सांवरे,
करने तुझे अर्पण,
आंखों में बस आंसू,
मैं लाया सांवरे,
तेरा तो “जालान”,
श्याम चरणों में गुजारा है,
ये कहता जग सारा है,
खाटू वाले श्याम।।
खाटु वाले श्याम,
तेरा नाम बड़ा प्यारा है,
ये कहता जग सारा है,
खाटू वाले श्याम।।
Pingback: lyrics colections part 5 on bhajans lyrics and pages for lyrics – Site Title