कृष्ण भजन गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स
Singer : Vinod Agrawal
गोपाल मुरलिया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलीया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,
गोपाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलीया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,
गोपाल मुरलिया वाले।।
जिन्हे देखने के लिए हम,
जिए जा रहे है,
वे परदे पे पर्दा,
किए जा रहे है,
मैं मर तो लिया होता,
कबका मुरारी,
तेरे वादे सहारा,
किए जा रहे है,
उठालोगे पर्दा,
कभी रहम खाकर,
इसी आस पर,
हम जिए जा रहे,
मेरी ज़िंदगानी,
अमानत है तेरी,
तेरे नाम अर्पण,
किए जा रहे है,
कन्हैया मेरा दिल,
हिफाजत से रखना,
तुम्हे अपना समझकर,
दिए जा रहे है,
गोपाल मुरलीया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,
गोपाल मुरलिया वाले।।
गोपाल मुरलीया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
गोपाल मुरलिया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,
गोपाल मुरलीया वाले,
गोपाल मुरलीया वाले,
नंदलाल मुरलिया वाले,
श्री राधा जीवन नीलमणि,
गोपाल मुरलिया वाले।।
- गेरी गेरी बिरखा भाया थे पाछा कैया जावो
- अरे मारा सासुजी खेतलाजी रा परचा घणा भारी
- धम धम सीता महले चढे सीता पुराण लिरिक्स
- ए पधारो मारा पूरबजी आज का भजनो मे वेगा आविजो
- हारना भी जरुरी था श्याम भजन लिरिक्स
Pingback: Top 20 Krishan Ji bhajan lyrics – Bhajan Collections