कृष्ण भजन जबसे बाबा के दर पे हम जाने लगे भजन लिरिक्स
Singer – Renu Chaudhary
तर्ज – देखते देखते।
जबसे बाबा के दर पे,
हम जाने लगे।
दोहा – टूट गई थी उम्मीदे सब,
टूट गई थी आस,
हार के दुनिया से मैं आई,
बाबा तेरे पास,
एक तुझपे ही था,
सांवरे मुझको विश्वास,
तेरी रहमत से बची है,
मेरे तन में साँस।
जबसे बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते,
कल तलक एक राह,
दिखती ना थी,
मंज़िले मिल गई,
देखते देखते,
जबसें बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते।।
क्या बताऊँ मैं तुमको कहानी मेरी,
कितनी बेनूर थी ज़िंदगानी मेरी,
श्याम ने जबसे पकड़ा है दामन मेरा,
ज़िंदगी सज गई देखते देखते,
सांवरे के करम से उदासी मेरी,
खुशियों में ढल गई देखते देखते,
जबसें बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते।।
मुझसे नज़रे मिलाने से कतराते थे,
कल तलक फेरकर मुंह को जो जाते थे,
वो ही आकर गले से लगाने लगे,
बेरूख़ी टल गई देखते देखते,
श्याम की रहमतो का असर ये हुआ,
बात सब बन गई देखते देखते,
जबसें बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते।।
सांवरा जो करम मुझपे करता नही,
मेरा नामो निशा जग में मिलता नही,
श्याम ने ‘शर्मा’ पे ऐसा अहसा किया,
हर बला टल गई देखते देखते,
कल तलक हसरते दिल में जो थी दबी,
फिर से वो पल गयी देखते देखते,
जबसें बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते।।
जबसे बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते,
कल तलक एक राह,
दिखती ना थी,
मंज़िले मिल गई,
देखते देखते,
जबसें बाबा के दर पे,
हम जाने लगे,
हर खुशी मिल गई,
देखते देखते।।
- मैं ढूंढ चूका जग सारा पता ना कहीं तेरा मिला चित्र विचित्र भजन लिरिक्स
- शिव शंकर तुम कैलाशपति है शीश पे गंग विराज रही भजन लिरिक्स
- चिठ्ठिये नी दर्द सुनाने वालिये खाटू श्याम भजन लिरिक्स
- मजधार में है नैया राहें अंजानी है भजन लिरिक्स
Pingback: गौरा ढूंढ रही पर्वत पर शिव को पति बनाने को लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा गणेश वंदना लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: चाहे खुशी हो गम हो मुझे सांवरा नजर आए भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: गोकुल की हर गली मे मथुरा की हर गली मे हिंदी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections