कृष्ण भजन जब से खाटू आया खाटू वाला बना मेरा भजन लिरिक्स
स्वर – संजय मित्तल जी।
तर्ज – गुरुदेव दया करके।
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा,
अपने ना बने अपने,
अपने ना बने अपने,
इसने पकड़ा हाथ मेरा,
जब से खाटु आया,
खाटू वाला बना मेरा।।
मुफ़लिस में जो सोचा था,
ये ना मिल पाएगा कभी,
मैं सोच के भूल गया,
इसने लिख ही लिया था तभी,
मेरी सोच बदल करके,
सपना किया पूरा मेरा,
जब से खाटु आया,
खाटू वाला बना मेरा।।
कभी खुद को मैं देखता हूँ,
कभी देखूं दानी को,
निज हाथों से पोंछा,
मेरी अखियों के पानी को,
अखियां अब भी बरसे,
पर बदला भाव मेरा,
जब से खाटु आया,
खाटू वाला बना मेरा।।
सर उठा के जो जीना है,
दुनिया में अगर प्यारे,
खाटू जाकर देखो,
होंगे वारे न्यारे,
फिर सबको कहोगे तुम,
परिवार है ये मेरा,
जब से खाटु आया,
खाटू वाला बना मेरा।।
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा,
अपने ना बने अपने,
अपने ना बने अपने,
इसने पकड़ा हाथ मेरा,
जब से खाटु आया,
खाटू वाला बना मेरा।।
- जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम भजन लिरिक्स
- हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह हिंदी लिरिक्स
- ये तो बता दो बरसाने वारी भजन लिरिक्स
- मेरे साहेबा मेरे मोहना मैं तेरी हो चुकियां भजन लिरिक्स
Pingback: रे लो ए रामापीर रो रूडो लागे धाम रे रणुजो – Bhajan Collections
Pingback: तेरी कृपा का है ये असर सांवरे भजन लिरिक्स – Bhajan Collections