कृष्ण भजन जितना दिया साँवरिया तूने भजन लिरिक्स
स्वर – संदीप बंसल
तर्ज – फुल तुम्हे भेजा है खत में।
जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी।
दोहा – दर ब दर सर को झुकाने की,
जरूरत ना रही,
अब हमें अश्क बहाने की,
जरूरत ना रही,
जबसे पकड़ा है मेरा हाथ,
खाटू वाले ने,
अब कही हाथ फ़ैलाने की,
जरूरत ना रही।
मुझपे उपकार लखदातार,
किए जाता है,
अपनी करुणा के वो भंडार,
दिए जाता है,
मैंने एक बार सुनाया तुझे,
दुखड़ा अपना,
तू बार बार लगातार,
दिए जाता है।
दुखो के गहरे भंवर से,
मुझे निकाल लिया,
शुक्रिया सांवरे तेरा,
मुझे संभाल लिया।
जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
ओ सावरे ओ सावरे,
जपते रहेंगे तेरा नाम रे।।
पड़ गया मेरा दामन छोटा,
इतना दया का दान दिया,
दी अपनी भक्ति की शक्ति,
मान दिया सम्मान दिया,
लखदातार तेरा शुकराना,
श्री चरणों का ध्यान दिया,
बिन पतवार की नाव था मैं जब,
डोर मेरी तेरे हाथ ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया संवारिया तूनें।।
बदल गयी तकदीर की रेखा,
दर तेरे शीश झुकाने से,
शीश के दानी शीश उठाकर,
अब मिलता हूँ जमाने से,
बेगाने भी हो गये अपने,
अपना तुझे बनाने से,
नैन बरसते थे जब तेरी,
करुणा की बरसात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया संवारिया तूनें।।
दीप जले ‘संदीप’ के मन में,
जबसे तुम्हारी रहमत के,
लखदातार खुले रहते है,
तबसे द्वार ये किस्मत के,
मौज में है हम बनके भिखारी,
श्याम तुम्हारी चौखट के,
हम थे अकेले आगे पीछे,
खुशियों की बारात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया संवारिया तूनें।।
जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
ओ सावरे ओ सावरे,
जपते रहेंगे तेरा नाम रे।।
- आजा आजा साँवरा मत ना तरसाओ जी भजन लिरिक्स
- ओ खाटू वाले कर दो मेरा काम रे भजन लिरिक्स
- सुन ले श्याम साँवरे भाग जगा दे मेरे भजन लिरिक्स
- हे जगवंदन गौरी नंदन भजन लिरिक्स
- सांवरे दया करो मेरी फरियाद सुनो भजन लिरिक्स
- वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया भजन लिरिक्स
Pingback: भले भेरूजी सोनाला नगरी में थोरो मंदिर बनीयो जोर रो – Bhajan Collections
Pingback: तेरी चौखट पे आना मेरा काम है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections