कृष्ण भजन जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया लिरिक्स
गायक – संजू शर्मा जी।
जिनका दिल मोहन की,
चौखट का दीवाना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका,
आशियाना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलो श्याम श्याम श्याम।।
कर लिया दीदार जिसने,
सांवरे सरकार का,
बन गया नौकर हमेशा,
के लिए दरबार का,
रोज मिलने का प्रभु से,
ये बहाना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका,
आशियाना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलो श्याम श्याम श्याम।।
ना रही परवाह जगत की,
और कुछ ना भा रहा,
श्याम का श्रृंगार जब,
आँखों के आगे आ रहा,
हल्का सा अंदाज उनका,
आशिकाना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका,
आशियाना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलो श्याम श्याम श्याम।।
सांसो की सरगम थिरकती,
सांवरे के नाम पे,
मन के साजो पर तराने,
श्याम के बस श्याम के,
उनका दीवाना तो ‘संजू’,
ये ज़माना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका,
आशियाना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलो श्याम श्याम श्याम।।
जिनका दिल मोहन की,
चौखट का दीवाना हो गया,
इस जहाँ से दूर उनका,
आशियाना हो गया,
बोलो श्याम श्याम श्याम,
बोलो श्याम श्याम श्याम।।
- भगतो रे हलकारे वेगा आवो आज मारा पूरबजी
- भाई मारा चालो चालो रामाजी गुडा रे माय
- रंग लहरीया मारो मनडो खेतलाजी मे लागो लिरिक्स
- जिण घर कथा कीरत होवे भाग ज्योरे संत पोवणा आवे
- सत्संग अमर जड़ी राजस्थानी भजन लिरिक्स
Pingback: तुम्हरे चरणों में मैया नमन हमारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मोहन भजन लिरिक्स | श्याम जी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections