कृष्ण भजन जिसने कलयुग में लिया अवतार है भजन लिरिक्स
Singer – Niraj Kejriwal
तर्ज – कब तक चुप बैठे।
जिसने कलयुग में लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है,
भक्तों के लिए वो हरदम तैयार है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
जिसने कलयुग मे लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है।।
दरबार में इनके देखो,
जाते है नर और नारी,
सुनते है सबकी विनती,
मेरे बाबा शीश के दानी,
भक्तों के लिए वो हरदम तैयार है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
जिसने कलयुग मे लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है।।
खाटू वाले से देखो,
रिश्ता है बहुत पुराना,
बचपन से फिरूं मैं देखो,
बनकर के इनका दीवाना,
मेरे श्याम धणी से मुझको मिला प्यार है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
जिसने कलयुग मे लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है।।
बाबा के भरोसे ही तो,
चलता है ये परिवार,
‘नीरज’ की विनती सुनने,
को रहता है तैयार,
पहचान मेरी तो खाटू वाला श्याम है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
जिसने कलयुग मे लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है।।
जिसने कलयुग में लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है,
भक्तों के लिए वो हरदम तैयार है,
मेरा श्याम है, मेरा श्याम है,
जिसने कलयुग मे लिया अवतार है,
वो शीश का दानी खाटू वाला श्याम है।।
- bhajan lyrics in hindi
- मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग भजन लिरिक्स
- कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन लिरिक्स
- यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से भजन लिरिक्स
- रंगली रंगली चुनरिया तेरे नाम बालाजी भजन लिरिक्स
Pingback: तू ही हमारा एक सहारा तू ही नैया मेरी तू ही किनारा लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: माता महादेवी है नाम विराजी दशरमन में भजन लिरिक्स – Bhajan Collections