कृष्ण भजन जिस नाव पे बैठा मैं भजन लिरिक्स
Singer – Gautam Rathor
तर्ज – एक प्यार का नगमा है।
जिस नाव पे बैठा मैं,
जर्जर है पुरानी है,
कही डूब न जाऊं प्रभु,
तुम्हे नाव बचानी है,
जिस नाव पे बैठा मै,
जर्जर है पुरानी है।।
संसार तो सागर है,
सागर बड़ा गहरा है,
मोह माया के मोती है,
रंग जिनका सुनहरा है,
लालच में फसा मन कहे,
तुम्हे डुबकी लगानी है,
कही डूब न जाऊं प्रभु,
तुम्हे नाव बचानी है,
जिस नाव पे बैठा मै,
जर्जर है पुरानी है।।
पतवार है स्वारथ की,
मेरे हाथो नहीं संभले,
तूफान है तानो के,
मेरी नेकी के बदले,
हे दुःख के भवर में फसी,
तुम्हे पार लगानी है,
कही डूब न जाऊं प्रभु,
तुम्हे नाव बचानी है,
जिस नाव पे बैठा मै,
जर्जर है पुरानी है।।
जिसका तू माझी है,
वो डूब नहीं सकता,
भव पार लगे नैया,
मिल जाता है रस्ता,
‘चोखानी’ की अर्जी पे,
करूणा बरसानी है,
‘गौतम’ की अर्जी पे,
करूणा बरसानी है,
कही डूब न जाऊं प्रभु,
तुम्हे नाव बचानी है,
जिस नाव पे बैठा मै,
जर्जर है पुरानी है।।
जिस नाव पे बैठा मैं,
जर्जर है पुरानी है,
कही डूब न जाऊं प्रभु,
तुम्हे नाव बचानी है,
जिस नाव पे बैठा मै,
जर्जर है पुरानी है।।
- मंदिर हमें बनाना है हम सबका ये नारा है भजन लिरिक्स
- आछी पाई ओ गुरूसा म्हाने ज्ञान गुटकी भजन लिरिक्स
- पहला क्यों नी करी रखवाली थारो चिड़िया चुग गई खेत लिरिक्स
- मनवा कर भगति में सिर बाण तज कुब्द्ध कमावण
- तेरी कृपा का है ये असर सांवरे भजन लिरिक्स
Pingback: ये बांसुरी तेरी बांसुरी बनी है सौतन मेरी चाहत की लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: तेरी चौखट पे आना मेरा काम है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections