कृष्ण भजन जो आया तेरे द्वार मेरे सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स
स्वर – दीपक सांवरिया।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
जो आया तेरे द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार,
कुछ कहने कुछ सुनने बाबा,
आए तेरे द्वार,
जो आया तेरें द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार।।
तू पालनहारा है,
तू पालनहारा है,
हारे का सहारा है,
हाथ जोड़कर करते विनती,
श्याम धणी सरकार,
प्यार तुम्हारा पाने को सब,
रहते बेकरार,
जो आया तेरें द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार।।
जो तेरे दिल में है,
जो तेरे दिल में है,
बाबा से कह दे तू,
कहने से पहले होगी वो पूरी,
फिर भी कह दे तू,
श्याम से मिलकर बोलने की,
जरूरत ना समझूँ,
जो आया तेरें द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार।।
नाम की भक्ति में,
तेरे नाम की भक्ति में,
ये जीवन कट जाए,
हर पल हर क्षण मेरी जुबां पर,
नाम तेरा आए,
सांवरे तेरे नाम से ही,
पहचान ये मिल जाए,
जो आया तेरें द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार।।
जो आया तेरे द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार,
कुछ कहने कुछ सुनने बाबा,
आए तेरे द्वार,
जो आया तेरें द्वार,
मेरे सांवरिया सरकार।।
- मोड़ो घणो आयो रे सांवलिया थे मारी लाज गवाई रे
- मारा सतगरू किरपा कीनी रे मने जड़ी रे भजन वाली दिनी
- प्यारो घणो लागे जी नारायण थांको मालासेरी दरबार
- तुम्हारा छोड़ कर द्वारा ऐ साँई हम कहाँ जाऐँ
- मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स