कृष्ण भजन तुम इतनी रहमत करना तेरा नाम जपता रहूं भजन लिरिक्स
Singer – Krishan Bhatt
तर्ज – हनुमान की पूजा से सब।
तुम इतनी रहमत करना,
तेरा नाम जपता रहूं,
तेरा साथ छूटे ना,
ये बंधन टूटे ना,
चाहे धूप मैं तपता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
तेरा गुणगान करूँ,
मैं सुबह शाम करूँ,
तेरे नाम से ही बाबा,
अपने हर काम करूँ,
तू थाम ले उंगली मेरी,
तेरे संग मैं चलता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
तू है जो साथ मेरे,
किसी और का क्या करना,
तेरी हो छतर छाया,
फिर क्यूँ मुझे डरना,
बिना डर के जियुं मैं,
बस तुमसे डरता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
चरणों को दास बनू,
माँ बाप की सेवा करूँ,
सत्य की ओर चलूं,
तन मन से कर्म करूँ,
तू ऐसा वर दे बाबा,
शुभ काम करता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
‘राहुल’ है दास तेरा,
चरणों में जगह देना,
कृपा की एक नज़र,
सब भक्तों पे करना,
सबको गले से लगाके,
श्री श्याम कहता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
तुम इतनी रहमत करना,
तेरा नाम जपता रहूं,
तेरा साथ छूटे ना,
ये बंधन टूटे ना,
चाहे धूप मैं तपता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।
- आरती गिरिजा नंदन की गजानन असुर निकंदन की लिरिक्स
- मीरा हो गई रे दीवानी घनश्याम की लगन लगी हरी नाम की
- हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं गीत लिरिक्स
- दौड़ू तो पोछु कोनी रे मीरा रा महाराज उबा रिजो लिरिक्स
- आवे आवे माताजी रमता आवे भजन लिरिक्स
Pingback: ये तो बता दो बरसाने वारी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections