कृष्ण भजन तू ही हमारा एक सहारा तू ही नैया मेरी तू ही किनारा…
Singer – Swaati Nirkhi
तर्ज – सागर किनारे।
तू ही हमारा एक सहारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
देखूं तुम्हे तो चैन आए,
तेरे बिन हमको कुछ ना भाए,
हरपल जुबा ये मेरी नाम तेरा गाए,
तुमसे ही चलता मेरा गुजारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
सागर है तू तेरे साथ बहेंगे,
तू है मेरा तेरे होके रहेंगे,
साँचा है तू ही ये हरदम कहेंगे,
तुमपे ही तन मन जीवन ये हारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
तू ही हमारा एक सहारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
- बड़ा पावन मनभावन है राखी त्यौहार गीत लिरिक्स
- जिसने कलयुग में लिया अवतार है भजन लिरिक्स
- bhajan lyrics in hindi
- मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग भजन लिरिक्स
Pingback: मैया ओ गंगा मैया पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स – Bhajan Collections