कृष्ण भजन तेरा दर ना छोड़ा जावे बाबा श्याम धणी भजन लिरिक्स
Singer – Krishna Bhatt
तर्ज – सानू इक पल चैन ना आवे(रैड)।
तेरा दर ना छोड़ा जावे,
बाबा श्याम धणी,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरा दर ना छोड़ा जाए,
बाबा श्याम धणी।।
यूँ साथ मेरा दीजिये,
चरणों में लीजिए,
जाना नहीं यूँ छोड़ के,
मुखड़ा यूँ मुझसे मोड़ के,
ये दुनियादारी सतावे,
ये दुनियादारी सतावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरा दर ना छोड़ा जाए,
बाबा श्याम धणी।।
करूँ मैं ध्यान घर घड़ी,
देखूं सूरत तेरी,
इक दिन जो तुमसे ना मिलूं,
पागल के जैसे मैं फिरूं,
तू सबको गले लगावे,
तू सोया भाग्य जगावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरा दर ना छोड़ा जाए,
बाबा श्याम धणी।।
‘राहुल’ है दास तेरा,
जुड़ा तुमसे दिल मेरा,
पल पल तू मेरे साथ है,
होती ये दिल की बात है,
तू सबको दर्श दिखावे,
खाली ना कोई जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरा दर ना छोड़ा जाए,
बाबा श्याम धणी।।
तेरा दर ना छोड़ा जावे,
बाबा श्याम धणी,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
तेरे चरणों में जां लुट जावे,
बाबा श्याम धणी,
बाबा श्याम धणी,
तेरा दर ना छोड़ा जाए,
बाबा श्याम धणी।।
- सत री संगत गंगा गोमती भजन लिरिक्स
- सिमरुला शारद माय सिमरुला सरस्वती
- बिगड़ी मेरी बन गई श्याम तेरे नाम से भजन लिरिक्स
- मुझे छोड़ ना देना श्याम कही मजधार में भजन लिरिक्स
- गोविंद तुम्हारे चरणों में एक प्रेम पुजारी आया है लिरिक्स
Pingback: हर सांस रटे तेरा नाम मेरे श्याम धणी घनश्याम भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: कुछ नहीं करुणानिधान चाहिए भजन लिरिक्स – Bhajan Collections