कृष्ण भजन तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था भजन लिरिक्स
तर्ज – सौ साल पहले।
तेरे ही भरोसे बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
तेरा ही सहारा मुझको,
तेरा ही आधार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरी किरपा से श्याम,
सुखी परिवार है मेरा,
मेरा जीवन है खुशहाल,
बड़ा उपकार है तेरा,
मेरा तो पालनहारा,
तू ही दातार था,
तू ही दातार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
हर वक्त मेरा तुमने,
कन्हैया साथ निभाया है,
जब दी आवाज तुम्हे,
तू लीले चढ़कर आया है,
पहले भी इतना तुम पर,
मेरा अधिकार था,
मेरा अधिकार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मेरी अर्जी को हर बार,
श्याम तूने मंजूर किया,
बिन मांगे ही दाता,
मुझे तूने भरपूर दिया,
पहले भी ‘सोनू’ बाबा,
तेरा कर्जदार था,
तेरा कर्जदार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसे बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
तेरा ही सहारा मुझको,
तेरा ही आधार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
- वृन्दावन में हुकुम चले बरसाने वाली का हिंदी भजन लिरिक्स
- गोकुल की हर गली मे मथुरा की हर गली मे हिंदी भजन लिरिक्स
- श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स
- घुंघटियो आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम
- कानूड़ो नी जाणे म्हारी प्रीत भजन लिरिक्स
Pingback: पॉपुलर भजन लिरिक्स Popular Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में | Bhajan ke Lyrics Hindi Aur English me – Bhajan Collections