कृष्ण भजन दीनो का है साथी और हारे का सहारा भजन लिरिक्स
स्वर – चेतन जयसवाल।
तर्ज – सारी दुनिया प्यारी पर तू है।
दीनो का है साथी,
और हारे का सहारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा।।
कभी कभी लगता है शायद,
डूब रही मेरी नैया है,
लेकिन फिर एहसास है होता,
मेरे साथ कन्हैया है,
बनकर मेरा मांझी,
ये देता है किनारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा।।
बातें करना ताने देना,
दुनिया की ये फ़ितरत है,
ना-समझों को क्या मालुम,
ये श्याम नाम की दौलत है,
श्याम कृपा से ही है,
मेरे जीवन में उजियारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा।।
जब जब बैरी जग वालों ने,
नीचा मुझे दिखाया है;
तब तब मेरे बाबा ने,
दिल में विश्वास जगाया है,
‘चेतन’ का बन साथी,
इस बगिया को संवारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा।।
दीनो का है साथी,
और हारे का सहारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा,
श्याम हमारा,
बाबा श्याम हमारा।।
- मैंने श्याम से अर्ज़ी लगाई किसी से अब क्यूँ कहना लिरिक्स
- लाल ध्वजा हाथों में लेके अयोध्या नगरी जाएंगे लिरिक्स
- सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा भजन लिरिक्स
- मैं तो हूँ तंग मईया तेरे नन्दलाल से भजन लिरिक्स
- यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है भजन लिरिक्स
Pingback: मईया भजन लिरिक्स – Bhajan Collections