कृष्ण भजन देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स
Singer – Mukesh Bagda Ji
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ।।
रो रही आँखें मेरी,
हँसता जमाना है
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे अब कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ।।
हर कदम पर क्यों भला,
मैं मार खाता हूँ,
जीतना चाहूँ मगर मैं,
हार जाता हूँ,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ।।
तू नहीं सुनता अगर,
किसको बताता मैं,
घाव जो दिल पे लगे,
किसको दिखाता मैं,
‘हर्ष’ जमाने ने दिए,
कितने ही आघात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ।।
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ।।
- नज़रे श्याम से है जबसे मिलाई कश्ती भंवर से पार हुई
- ना मैं फूल लाया हूँ ना प्रसाद लाया हूँ भजन लिरिक्स
- ना मैं मीरा ना मैं राधा भजन लिरिक्स
- मेरा जीवन हुआ गुलशन तुम्हारा नाम लेने से लिरिक्स
- तू दवा दे हमें या जहर बात सुन लो ये श्याम मगर लिरिक्स
Pingback: सांवरिया थारा नाम हजार मैं कइयाँ लिखूं कुंकु पत्री लिरिक्स – Bhajan Collections