प्रेम रस जिसने पिया श्री राधे के नाम का भजन लिरिक्स
Singer : Shri DevakiNandan Ji
Prem Ras Jisne Piya Shree Radhe Ke Naam Ka || प्रेम रस जिसने पिया, श्री राधे के नाम का || THAKUR JI,DEVKINANDAN THAKUR JI MAHARAJ
Media Partner : ABC WORLD MEDIA
Copyright : DevkinandanJiMaharaj
प्रेम रस जिसने पिया,
श्री राधे के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।
श्री राधे नाम की महिमा तो,
है बड़ी अपरंपार,
है बड़ी अपरंपार,
तू भी बसाले मन में,
तेरा हो जाये बेडा पार,
जाये बेडा पार,
जिसने भी किया दर्शन,
श्री वृंदावन धाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।
इस राधा नाम के काजे,
ब्रह्मा शिव भी तरसे,
ब्रह्मा शिव भी तरसे,
श्री गुरु कृपा के कारण,
ये रस हम पे बरसे,
ये रस हम पे बरसे,
जिसने भी सुमिरण किया,
गुरु के दिए नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।
श्री राधा नाम सुनने को,
कृष्ण पीछे पीछे डोले,
कृष्ण पीछे पीछे डोले,
बासुरी के स्वर में तो,
वो राधे राधे बोले,
वो राधे राधे बोले,
जग का पालक भी दीवाना,
राधे जू के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।
प्रेम रस जिसने पिया,
श्री राधे के नाम का,
हो गया हो गया हो गया वो,
दीवाना राधे श्याम का,
प्रेम रस जिसने पीया,
श्री राधे के नाम का।।
- मेरे बाबा के द्वार सच्चे दिल से भजन लिरिक्स
- मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा दिल मेरा घबराये भजन लिरिक्स
- मेरे उठे विरह में पीर सखी वृन्दावन जाउंगी भजन लिरिक्स
- क्रांतिवीर योद्धा बलजी भूरजी कथा द्वितीय भाग
Pingback: All time Best bhajans lyrics in hindi list name wise – Bhajan Collections
Pingback: Selected bhajan lyrics – Bhajan Collections
Pingback: Baba Ka Bulava Aa Gaya Bhajan Lyrics – Bhajan Collections
Pingback: gurudev bhajan – गुरुदेव भजन – Bhajan Collections