कृष्ण भजन ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी भजन लिरिक्स
स्वर – रोमी जी।
तर्ज – माई नी माई मुंडेर।
ना मैं मांगू खेल खिलौना,
ना मैं लाल फरारी,
एक बार करवादे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं।।
मैं भी देखूं लीला घोडा,
कैसी दौड़ लगाता,
जब कोई प्रेमी याद है करता,
झटपट दौड़ के आता,
रोते हुए चेहरो पे लाता,
ये मुस्कान है प्यारी,
एक बार करवादे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं।।
माँ कहती है एक दिन तू तो,
मेरे घर आएगा,
रूठ गई जो खुशियां हमसे,
वापस लौटाएगा,
उस दिन से मैं देख रहा हूँ,
बाबा राह तुम्हारी,
एक बार करवादे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं।।
माँ के हाथ का खीर चूरमा,
जिस दिन तू खाएगा,
सच कहता है ‘रोमी’ बाबा,
भूल नहीं पाएगा,
आना जाना लगा रहेगा,
होगी पक्की यारी,
एक बार करवादे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं।।
ना मैं मांगू खेल खिलौना,
ना मै लाल फरारी,
एक बार करवादे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनिया घूम लू मैं।।
- म्हाने जग की के दरकार साथी है म्हारो सांवरो धणी लिरिक्स
- जपूँ नारायणी तेरो नाम भजन लिरिक्स
- मुझे श्याम मिल गया है श्री राधे रटते रटते लिरिक्स
- अरे क्यु नैणा भरमावे थारे हाथ कबीरो नही आवे लिरिक्स
- भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे भजन लिरिक्स
Pingback: दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: ओ बेटा शरवण पाणीड़ो पिलाय वन में बेटा प्यास लगी – Bhajan Collections