कृष्ण भजन फरियाद सुन ले प्यारे आए है तेरे द्वारे भजन लिरिक्स
Singer – Sanjay Pareek Ji
तर्ज – भोले ओ भोले।
फरियाद सुन ले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे।
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा,
हम हारे बेसहारे,
फरियाद सुन ले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।
इज्जत ये श्याम मेरी,
तेरे नाम से जुडी है,
हम दोनों के ही पीछे,
दुनिया ये अब पड़ी है,
मेरी हार है हार तुम्हारी,
तेरी जीत है जीत हमारी,
श्याम ये दिल घबराए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।
विश्वास है ये मुझको,
मेरी सुनाई होगी,
जीवन से श्याम मेरे,
दुःख की विदाई होगी,
मैंने लगाई है ये अर्जी,
आगे अब है तेरी मर्जी,
श्याम तुझे जो भाए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।
जग के पिता हो तुम तो,
मुझ पे नज़र तो डालो,
अपने ‘मोहित’ को बाबा,
अपने गले लगा लो,
तुझपे दारमडार है बाबा,
तू ही है आधार हमारा,
श्याम क्यों देर लगाए,
फरियाद सुनलें प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा,
हम हारे बेसहारे,
फरियाद सुनले प्यारे,
आए है तेरे द्वारे,
बाबा ओ बाबा,
बाबा ओ बाबा।।
- पांचो आँँगलियां में राख दीयो फरको राजस्थानी भजन लिरिक्स
- कर भरोसा कर भरोसा तेरा बाबा तेरे सागे प्रेमी कर भरोसा
- बिना हे मर्द बेबे किसी हो लुगाई भजन लिरिक्स
- मोरिया अरे रे मोरिया मारे मनडे रो मालिक तू भजन लिरिक्स
- जो हारा सांवरे जग से तू हारे का सहारा है भजन लिरिक्स