कृष्ण भजन बता मेरे यार सुदामा रे भाई घणे दीना में आया हिंदी लिरिक्स
Singer : Vidhi
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
हुई के तकरार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रें,
भाई घणे दीना में आया।।
म्हणे सुणा दे कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
रे म्हणे सुणा कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
रे क्यों गया हार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता उठाणा,
चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता ठाणा,
क्यों भुला प्यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
इब भी आ गया ठीक बखत पे,
आजा बेठ जा मेरे तखत पे,
ओ जिगरी यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
आजा भगत छाती के ल्यालु,
इब बता तने कड़े बिठालु,
करूँ साहूकार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घणे दीना में आया।।
- भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में | Bhajan ke Lyrics Hindi Aur English me
- सभी भजन लिरिक्स | Sabhi Bhajan Lyrics
- पॉपुलर भजन लिरिक्स Popular Bhajan Lyrics
Pingback: ना तो देर है ना अंधेर है तेरे कर्मो का ये सब फेर है लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: मंदिर हमें बनाना है हम सबका ये नारा है भजन लिरिक्स – Bhajan Collections