कृष्ण भजन बाबा तेरी दया पे ही पलता परिवार मेरा भजन लिरिक्स
स्वर – कुमार सोनू सलोना।
तर्ज – ना स्वर है ना सरगम है।
बाबा तेरी दया पे ही,
पलता परिवार मेरा,
कैसे भूलूँगा बता,
मैं ये उपकार तेरा,
बाबा तेरीं दया पे ही,
पलता परिवार मेरा।।
ना भय ना चिन्ता कोई,
बड़ी मौज करी तूने,
खाली झोली मेरी,
खुशियों से भरी तूने,
तेरी कृपा से हुआ,
जीवन में सवेरा,
बाबा तेरीं दया पे ही,
पलता परिवार मेरा।।
ना किसी काम का था,
ना कोई इज़्ज़त थी,
मेरे अपनो को भी,
ना मेरी जरूरत थी,
किस्मत की उल्टी चाल,
को तूने ही फेरा,
बाबा तेरीं दया पे ही,
पलता परिवार मेरा।।
इतनी खुशियाँ देकर,
बाबा दूर ना जाना तू,
चाहे गम हो चाहे खुशी,
मेरे साथ ही रहना तू,
‘रूबी रिधम’ से प्रभु,
कभी रिश्ता ना टूटे तेरा,
बाबा तेरीं दया पे ही,
पलता परिवार मेरा।।
बाबा तेरी दया पे ही,
पलता परिवार मेरा,
कैसे भूलूँगा बता,
मैं ये उपकार तेरा,
बाबा तेरीं दया पे ही,
पलता परिवार मेरा।।
- ग्यारस की ग्यारस हर बार जाता हूँ मैं श्याम के द्वार लिरिक्स
- मूल महल में बसे गजानन नित उठ दर्शन पाता
- माटी केडो मटको घड़ियों रे कुम्भार भजन लिरिक्स
- श्री रामायण विसर्जन वंदना लिखित में
- स्वागतं कृष्णा शरणागतं कृष्णा भजन लिरिक्स
Pingback: सांवरे की महफिल लगे खाटू में भजन लिरिक्स – Bhajan Collections
Pingback: एक बार तुम दर्शन दे दो शिव शंकर भगवान भजन लिरिक्स – Bhajan Collections