कृष्ण भजन बाबा मेनू खाटू बुला की तेरे बिन दिल नईयो लगदा भजन लिरिक्स
Singer : Sanjay Vyas
तर्ज – माहि मेनू छड्यो ना।
बाबा मेनू खाटू बुला,
सांवरिया हो, सांवरिया हो,
बाबा मेनू खाटू बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
चाकरी में बाबा तेरी,
बाबा मेनू रेण दे,
थोड़ी सी तो सेवा,
मेनू कर लेण दे,
धड़कन तेरे नाम से ही धड़के,
मेनू अब रेणा बाबा तेरा ही बणके,
तेरे नाम से मिली पहचान सांवरे,
जाने कितने है तेरे अहसान सांवरे,
कोई तुमसा ना है मेरा,
रंग तेरा चढ़ैया वे,
के हूण कोई रंग नईयो चढ़ना,
बाबा तुझे देखे बिना,
मेनू तो अब चैन नईयो मिलणा,
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा।।
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।
- थारी चाकरी में चुक कोनी राखु म्हारा सांवरिया भजन लिरिक्स
- तकदीर बदल जाती है वृन्दावन आने से भजन लिरिक्स
- जीवन की सूनी राहों में जब जब दिल घबराता है लिरिक्स
- जीवन का आधार है मेरी राधा जी भजन लिरिक्स
Pingback: घणा दिन सो रयो रे भाईडा अब जाग सके तो जाग – Bhajan Collections