कृष्ण भजन बिगड़ी बनेगी तेरी खाटू में सिर झुका ले भजन लिरिक्स
Singer : Raj Pareek
तर्ज – बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली।
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
किस्मत जगेगी तेरी,
किस्मत जगेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
दुनिया का है ये राजा
इनकी शरण में आजा,
जो पा सका ना जग से,
वो सांवरे से पा जा,
क्यों करता बन्दे देरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
कहती है सारी दुनिया,
कहते है सारे ज्ञानी,
मेरे साँवरे के जैसा,
दूजा ना कोई दानी,
झोली भरेगी तेरी,
झोली भरेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
जलवो से हूँ मैं वाकिफ,
झूठा नहीं है किस्सा,
तेरी रहमतो का श्याम भी,
छोटा सा एक हिस्सा,
सुन ले जुबानी मेरी,
सुन ले जुबानी मेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले,
किस्मत जगेगी तेरी,
किस्मत जगेगी तेरी,
खाटू में सिर झुका ले,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
बिगड़ी बनेगी तेरीं,
खाटू में सिर झुका ले।।
- दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ भजन लिरिक्स
- सखी री बरसाने में आज लाड़ली प्यार लुटाती है लिरिक्स
- हर सांस रटे तेरा नाम मेरे श्याम धणी घनश्याम भजन लिरिक्स
- सांवलिये तेरा मुझको दीदार हो जाए भजन लिरिक्स
- मेरे होठों पे हो तेरा नाम की जब मेरे प्राण निकले लिरिक्स
Pingback: कान्हा नहीं माने रे नहीं माने मचल रहे चंदा को भजन लिरिक्स – Bhajan Collections