कृष्ण भजन महफ़िल लगी है श्याम आये है सब रिझाने भजन लिरिक्स
तर्ज – तुम जो चले गए तो।
महफ़िल लगी है श्याम,
आये है सब रिझाने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने।।
देखी तेरी मुरलिया,
मदहोश हो गए हम,
हँसना है जिंदगी भर,
अब ना रहे कोई गम,
नजरो से वार करते,
तुम हो बड़े सयाने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने।।
चरणों से यूँ लिपट कर,
करनी हैं चार बाते,
आओ मेरे कन्हैया,
ना बीत जाए राते,
अर्जी ये आज बाबा,
आए तुझे सुनाने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने।।
तेरे अधर से मुरली,
जब जब बजे कन्हैया,
तेरे बीना ये नैया,
पतवार बिन खिवईया,
चाकर है तेरा “दीपक”,
आया है कुछ सुनाने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने।।
महफ़िल लगी है श्याम,
आये है सब रिझाने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने,
सब पागल हुए मुरारी,
तू माने या ना माने।।
Pingback: गोपाल का जन्म दिन आज ते भंगडा मेनू पा लैण दो – Bhajan Collections
Pingback: श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति हिंदी लिरिक्स – Bhajan Collections