मुझे चरणों से लगाले भजन लिरिक्स -:- Mujhe Charno Se Lagale Bhajan Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन :मुझे चरणों से लगाले भजन लिरिक्स -:- Mujhe Charno Se Lagale Bhajan Lyrics: मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा गाया हुआ है- मधुर और मीठे भक्ति से भरे भजन को। भजन के भजन लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।

मुझे चरणों से लगा ले भजन लिरिक्स

मुझे चरणों से लगाले
मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी स्वास स्वास में तेरा है
नाम मुरली वाले॥

भक्तो की तुमने कान्हा
विपदा है टारी,,
मेरी भी बाह थामो
आ के बिहारी।
बिगड़े बनाए तुमने
हर काम मुरली वाले॥

पतझड़ है मेरा जीवन,,
बन के बहार आजा,,
सुन ले पुकार कान्हा
बस एक बार आजा।
बैचैन मन के तुम्ही
राम मुरली वाले॥

तुम हो दया के सागर,,
जनमों की मैं हूँ प्यासी,,
दे दो जगह मुझे भी
चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम्ही हो,, तुम्ही ही
मेरे श्याम मुरली वाले॥

Gujrati (Bhajan Lyrics in Gujrati | Gujrati Bhajan Lyrics)

મને પગે લઈ જાઓ
મારા શ્યામ મુરલીવાળા.
મારો શ્વાસ તમારો છે
નામ મુરલી વાલે

ભક્તો કે તમે કાન્હા
આફત તારી છે,
મારો હાથ પકડો
બિહારી આવો.
તમને બગાડ્યા
દરેક કામ મુરલી જેવું છે.

પાનખર એ મારું જીવન છે,
બનમાંથી બહાર આવો,
સાંભળ લે કોલ કાન્હા
બસ એક વાર આવ.
અશાંત મન તમે
સરળ પાઇપર

તમે દયાના સાગર છો,
હું જન્મો-જન્મનો તરસ્યો છું,
મને પણ જગ્યા આપો
માત્ર થોડા પગલાં.
સવારે તમે જ છો, ફક્ત તમે જ છો
મારા શ્યામ મુરલી વાલે

Marathi (Bhajan Lyrics in Marathi | Marathi Bhajan Lyrics)

मला पायाशी घे
माझ्या श्याम मुरलीवाल्या.
माझा श्वास तुझा आहे
नाव मुरली वझे

भक्त तूं कान्हा
आपत्ती म्हणजे तारी,,
माझा हात धर
बिहारी या.
तुला बिघडवले
प्रत्येक काम मुरळीसारखे असते.

शरद ऋतू माझे जीवन आहे,
बनमधून बाहेर ये,
कान्हा ऐका
फक्त एकदा या.
अस्वस्थ मन तुझे
सोपे पाइपर

तू दयेचा सागर आहेस,
मला जन्माची तहान लागली आहे,
मला पण जागा द्या
फक्त काही पावले.
सकाळी फक्त तूच आहेस
माझे श्याम मुरली वझे

Punjabi (Bhajan Lyrics in Punjabi | Punjabi Bhajan Lyrics)

ਮੈਨੂੰ ਪੈਰਾਂ ਕੋਲ ਲੈ ਜਾਓ
ਮੇਰੇ ਸ਼ਿਆਮ ਮੁਰਲੀ ​​ਵਾਲੇ।
ਮੇਰਾ ਸਾਹ ਤੁਹਾਡਾ ਹੈ
ਨਾਮ ਮੁਰਲੀ ​​ਵਾਲੇ

ਭਗਤੋ ਕਿ ਤੂੰ ਕਾਨ੍ਹਾ
ਬਿਪਤਾ ਤਾਰੀ ਹੈ,,
ਮੇਰੀ ਬਾਂਹ ਫੜੋ
ਬਿਹਾਰੀ ਆ।
ਤੁਹਾਨੂੰ ਖਰਾਬ ਕੀਤਾ
ਹਰ ਕੰਮ ਮੁਰਲੀ ​​ਵਰਗਾ ਹੈ।

ਪਤਝੜ ਮੇਰੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਹੈ,
ਬੰਨ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਆ,
ਸੁਣ ਲੈ ਕਾਨ੍ਹਾ
ਇੱਕ ਵਾਰੀ ਆ ਜਾ।
ਬੇਚੈਨ ਮਨ ਤੁਹਾਡਾ
ਆਸਾਨ ਪਾਈਪਰ

ਤੂੰ ਦਇਆ ਦਾ ਸਾਗਰ ਹੈਂ,
ਮੈਂ ਜਨਮਾਂ ਜਨਮਾਂ ਦਾ ਪਿਆਸਾ ਹਾਂ,
ਮੈਨੂੰ ਵੀ ਜਗ੍ਹਾ ਦਿਓ
ਬਸ ਕੁਝ ਕਦਮ.
ਇਹ ਸਵੇਰੇ ਤੁਸੀਂ ਹੋ, ਸਿਰਫ ਤੁਸੀਂ ਹੋ
ਮੇਰੇ ਸ਼ਿਆਮ ਮੁਰਲੀ ​​ਵਾਲੇ

English (Bhajan Lyrics in English)

Mujhe Charno Se Lagale Bhajan Lyrics

Mujhe Charno Se Lagale,,
Mere Shyam Mirli Wale ।
Meri Swas Swas Me Tera Hai,,
Naam Murli Wale ।।

Bhakti Ki Tumne Kanha,,
Vipda Hai Taari ।
Meri Bhi Baah Thamo,,
Aake Bihari ।।

Bigade Banaye Tumne ।
Har Kaam Murli Wale ।।

Patjhad Hai Mera Jeevan,,
Ban Ke Bahaar Aaja ।
Sun Le Pukaar Kanha,,
Bas Ek Baar Aaja ।।

Baichain Man Ke Tumhi ।
Aaram Murli Wale ।।

Tum Hi Daya Ke Sagar,,
Janmo Ki Main Hu Pyasi ।
De Do Jagah Mujhe Bhi,,
Charno Me Bas Jara Si ।।

Subah Tumhi Ho Tumhi Ho ।
Mere Shyam Murli Wale ।।

Mujhe Charno Se Lagale Bhajan Lyrics

विशेष निवेदन -Request From Bhajans.Lyrics-in-hindi.com Team

कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें :
अपने मित्रों, फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम पे, परिवार, और गांव के साथ क्यूंकि काफी मेहनत और परीश्रम करके हमारी टीम आपके लिए ये पोस्ट लाती है ,
जितने भी सोशल मीडिया लाइक्स हमें मिलेंगे हमें और भी ज्यादा कठिन परिश्रम करने का जज्बा और भी जागेगा।
हम अत्यंत अहम प्रसन्नता पाएंगे और अच्छा लगता है जब आप लोग हमें मोटीवेट करते हैं।
हमारे पोस्ट्स को जयादा से ज्यादा शेयर करने से हमें भी और जयादा मेहनत और परीश्रम करने की प्रेरणा मिलती हैं।
तो चलिए मिलते हैं, आपके लिए किसी और पोस्ट में Bhajans.LYrics-in-hindi.com पुरे टीम की तरफ से आपको तहे दिल से धन्यवाद।
English Fonts Lyrics Ya Fir Hindi Fonts me Bhajan ke LYrics Add Karen Hamari website pe :
यहाँ आप अपने लिखे भजन्स और भक्ति के गीत के बोल जोड़ सकते हैं। ऐड लिरिक्स -Add लिरिक्स / कांटेक्ट ( Contact Us )

Leave a Reply